:: पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम
प्रतिनिधि,सरैया
जैतपुर थाना क्षेत्र के गिजास गांव में गुरुवार की सुबह बाइक से पहुंचे दामाद ने ससुर पर लोहे के रॉड और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में जख्मी रामचंद्र सहनी उर्फ डोमन सहनी (60) की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर अहियापुर थाना क्षेत्र दादर निवासी दामाद अजय सहनी फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम में एसकेएमसीएच भेज दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक डोमन सहनी की पुत्री और दामाद में संबंध अच्छा नहीं रहने को लेकर पुत्री अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली में अकेली रहती है. इसको लेकर दामाद से भी डोमन सहनी का विवाद होते रहता था. वहीं कुछ स्थानीय लोग ससुर और दामाद बीच लेनदेन को लेकर भी विवाद की चर्चा कर रहे थे. गुरुवार की सुबह डोमन सहनी अपने दरवाजे पर काम कर रहा था. तभी बाइक से अजय सहनी आया और ससुर से बहस करने लगा. उसी समय दायीं तरफ गर्दन पर लिए की रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया. डोमन सहनी जख्मी होकर गिर पड़ा. लोगों को आते देख अजय सहनी फरार हो गया. जैतपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच एक लोहे का रॉड बरामद किया गया है. मृतक के पुत्र धर्मेंद्र सहनी के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है