:: गायघाट में किसान प्रशिक्षण सह उपादान कार्यक्रम का शुभारंभ
प्रतिनिधि, गायघाट
मुख्यालय स्थित सभागार में खरीफ महाअभियान के तहत किसान प्रशिक्षण सह उपादान कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक निरंजन राय व बीएओ सीपी राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कृषि वैज्ञानिक गोखुलेश झा ने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि किसान एक दूसरे की नकल कर खेत की मिट्टी का बिना पहचान किए खेती करते हैं, जिस वजह से किसानों को फसल का सही उपज नहीं मिल पाता है. कहा कि फसल लगाने से पूर्व खेत की मिट्टी जांच कराना अति आवश्यक है. जांच रिपोर्ट के मुताबिक ही खेत में उर्वरक का उपयोग किया जाना चाहिए. उन्होंने सालों भर की जाने वाली धान की खेती के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी. किसानों को संबोधित करते हुए विधायक निरंजन ने बताया कि रसायनिक खाद जानलेवा है. रासायनिक खाद से उगाई गई फसल सैंकड़ों बीमारियों को पैदा करती है जिस कारण लोग दिन प्रतिदिन कमजोर व बीमार होते जा रहे हैं. उन्होंने किसानों को रसायनिक खाद को छोड़ जैविक खाद उपयोग करने की सलाह दी. मौके पर अंचलाधिकारी शिवांगी पाठक, बीटीएम राजन कुमार, आत्मा प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार,पैक्स अध्यक्ष सुनील राय, विनय राय, संतोष कुमार झा, सुनील कुमार कंचन कुमार समेत सभी किसान सलाहकार एवं दर्जनों किसान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है