15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से जगह-जगह जलजमाव, स्मार्ट सिटी की नालियों ने दिया धोखा

Smart city's drains betrayed us

फोटो दीपक 25, 26, 7 से 12 तक, माधव 2 से 9 तक रुक-रुककर हो रही बारिश से जलजमाव ने जनजीवन अस्त-व्यस्त वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने शहर का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बने नाले और अंडरग्राउंड संप हाउस भी जल निकासी में नाकाम साबित हो रहे हैं. मुख्य सड़कों और गलियों में जलजमाव से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मुख्य सड़कों पर जलजमाव, यातायात प्रभावित शहर की प्रमुख सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो रहा है. मोतीझील में पुल के दोनों ओर, स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड, इमली चट्टी तिमुहानी, बैरिया एमआईटी रोड, बग्लामुखी मंदिर से चतुर्भुज स्थान चौक और शनि मंदिर रोड पर पानी जमा होने से यातायात बाधित है. इमली चट्टी चौराहे पर सेंट्रल जीएसटी ऑफिस के रास्ते में एक से डेढ़ फीट पानी जमा है. गलियों में नारकीय स्थिति, अखाड़ाघाट सबसे प्रभावित अखाड़ाघाट मेन रोड से बालूघाट ब्रह्मस्थान रोड पर करीब 100 मीटर तक एक से डेढ़ फीट पानी जमा है. यह रास्ता वार्ड 15, 16 और 17 का मुख्य मार्ग है, जहां रोजाना सैकड़ों लोग अखाड़ाघाट सब्जी मंडी जाते हैं. वार्डों के भीतर श्रीराम जयराम मंदिर के पास, न्यू कॉलोनी और दीप नगर में जलजमाव से नारकीय स्थिति बनी हुई है. नाले जाम होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. रेलवे कॉलोनी और शास्त्री नगर में भी जलजमाव बटलर रोड की रेलवे कॉलोनी में कई जगहों पर मुख्य सड़क पर पानी जमा है. वार्ड 46 और 47 के शास्त्री नगर, बावन बीघा, रामबाग चौड़ी सहित आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति है. शनि मंदिर रोड के दोनों ओर खुले नाले और ब्रांच रोड में गंदा पानी जमा होने से हालात बदतर हैं. चकवासु मोहल्ला में भी कई जगहों पर पानी जमा है. आमगोला और अन्य क्षेत्रों में भी परेशानी आमगोला के पुल के नीचे दोनों ओर सड़कों पर पानी जमा है. हालांकि मुख्य सड़कों पर जलजमाव कम है, लेकिन गलियों और मोहल्लों में पानी भरने से लोगों का जीना दूभर हो गया है. नालों के ओवरफ्लो और जाम होने से समस्या और गंभीर हो गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel