वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) की बुधवार को निर्धारित बैठक अंतिम समय में स्थगित कर दी गई. नगर आयुक्त सहित स्मार्ट सिटी के एमडी सहित पूरी टीम के पटना पहुंचने के बाद मीटिंग के स्थगित होने की जानकारी मिली. बैठक स्थगित होने का कारण बिहार विधान सभा का वर्तमान सदन (सत्र) चलना बताया गया है. यह महत्वपूर्ण बैठक नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव की अध्यक्षता में होने वाली थी. इस मीटिंग में मुख्य रूप से मुजफ्फरपुर के दो बड़े और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बैरिया बस स्टैंड के विकास और सिकंदरपुर मन (झील) के सौंदर्यीकरण से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा और मुहर लगनी थी. इसमें मुजफ्फरपुर से जिलाधिकारी (डीएम) और महापौर (मेयर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

