मुजफ्फरपुर .
जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गयी है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम है, यानी सुबह और रात में हल्की ठंड बरकरार है. इस दौरान 3.4 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. कुल मिलाकर, दिन में मौसम हल्का गर्म और नम बना रहा, जबकि सुबह-शाम ठंड का अनुभव हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

