ईसीजी रिपोर्ट दिखाने को लेकर हुआ विवाद, बिना लाइन में लगे डॉक्टर से मिलना चाहता था मरीज संवाददाता, मुजफ्फरपुर सोमवार को एसकेएमसीएच के औषधि विभाग में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मरीज और सुरक्षाकर्मी के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. यह घटना दोपहर में हुई. जानकारी के अनुसार, सीने में दर्द की शिकायत लेकर आए एक मरीज को डॉक्टर ने ईसीजी जाँच कराने के लिए कहा. मरीज जब ईसीजी कराने के बाद दोबारा डॉक्टर को दिखाने के लिए लौटा, तो वह लाइन में लगे बिना सीधे अंदर जाने की कोशिश करने लगा. इस पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की. इससे गुस्साए मरीज ने गार्ड से बहस करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई और मारपीट शुरू हो गई. अस्पताल परिसर में अचानक हुए इस हंगामे से वहाँ मौजूद बाकी मरीज और उनके परिजन घबरा गए. सूचना मिलते ही मेडिकल ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. फिलहाल, किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले की जाँच कराने की बात कही है. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करना उनकी जिम्मेदारी है और उन्होंने सिर्फ मरीज को नियमों का पालन करने के लिए कहा था. फोटो दीपक 45
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

