: पुलिस अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों से कर चुकी है पूछताछ
मिठनपुरा थाना के जिला स्कूल गेट पर हुए प्रॉपर्टी डीलर मो. जावेद व राजू शाह की हत्या के खुलासे के लिए गठित एसआइटी 30 से अधिक मोबाइल नंबरों का सीडीआर खंगाल रही है. ये नंबर प्रॉपर्टी डीलर, जावेद के करीबी दोस्तों वे मुसहरी अंचल से जुड़े कर्मियों का बताया जा रहा है. हत्याकांड के बाद से अब तक पुलिस को न तो शूटर और न ही साजिशकर्ता के बारे में कोई ठोस सुराग मिल पाया है. पुलिस अब तक 200 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली है. लेकिन, रात्रि होने के कारण शूटर का हुलिया स्पष्ट नहीं आ पाया है. टेक्निकल सेल पूरे मामले की वैज्ञानिक जांच कर रही है. केस के नए आइओ मिठनपुरा थानेदार इंस्पेक्टर जन्मेजय कुमार हर बिंदुओं पर बारीकी से अनुसंधान कर रही है.
जानकारी हो कि, जिला स्कूल गेट पर बीते 13 मई की शाम बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर मो. जावेद व उसके साथी राजू साह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में मृतक जावेद की पत्नी रितु सिंह के बयान पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद से पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग हासिल नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है