मुजफ्फरपुर. दाखिल-खारिज की मासिक समीक्षा बैठक में जिले का औसत प्रदर्शन 69.50% रहा, जिसे डीएम ने संतोषजनक नहीं माना. खास तौर पर, मुसहरी (55.77%), कटरा (62.42%) व कांटी (63.87%) अंचलों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इन तीन अंचलों के सीओ व राजस्व अधिकारियों से इस धीमी प्रगति पर तुरंत स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे दाखिल-खारिज व परिमार्जन (डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटि सुधार) से संबंधित सभी लंबित आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर और समय सीमा के भीतर निपटारा करें. यह भी स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

