मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में गुरुवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से कंट्रोल पैनल में आग लग गयी. इसके बाद कार्यालय परिसर में मौजूद कर्मी व ग्राहकों के बीच में अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गयी. जब तक अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची उससे पहले कर्मियों ने ही फायर एक्सटिंग्यूशर यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया. जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में आग की सूचना पर टीम गयी थी. लेकिन, इससे पहले कर्मियों ने ही आग पर काबू पा लिया है. कंट्रोल पैनल के पास हल्का शॉट सर्किट हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है