– ड्रेनेज सिस्टम और उचित जल निकासी की व्यवस्था की मांग मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन बाजार समिति के पास उस समय भीषण जाम लग गया, जब स्थानीय दुकानदार मेन रोड पर धान रोपनी के उतर गए. इसे देखने आस पास के लोग भी जुट गए. दरअसल, बाजार समिति मेन गेट के पास बारिश से काफी जलजमाव हो गया था. यह स्थिति काफी दिनों से है. हल्की बारिश में ही सड़क डूब जाता है. जलजमाव से वैसे तो सभी लोग को परेशानी होती है. लेकिन सबसे अधिक प्रभावित आस पास के दुकानदार होते है. दुकानदारों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई कदम नहीं उठाया गया, तो मजबूर होकर दुकानदारों को इस तरह से विरोध करना पड़ा. उन्होंने प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए उठाया है.जलजमाव की समस्या को सुलझाने के लिए ड्रेनेज सिस्टम और उचित जल निकासी की व्यवस्था करना जरूरी है. दुकानदारों की मांग, बने ड्रेनेज सिस्टम दुकानदारों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे. वे चाहते हैं कि ड्रेनेज सिस्टम और उचित जल निकासी की व्यवस्था हो, ताकि भविष्य में जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके.दुकानदार मो, शहंशाह ने बताया कि इस जल जमाव से उनका व्यापार में काफी नुकसान हो रहा है.साथ ही आम जनता को भी आने जाने में काफी कठिना हो रही है. टूटे रोड़ और जलजमाव के कारण कई लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते है. मौके पर दीपक सिंह, सुनील शाही, पिंटू शाही दीपक राय आदि कई दुकानदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है