26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैट-23 व 24 के लिए 25 विषयों का कोर्स जारी

पैट-23 व 24 के लिए 25 विषयों का कोर्स जारी

विवि के पोर्टल पर कोर्स देख सकेंगे अभ्यर्थी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट- 23 व 24) के लिए 25 विषयों का कोर्स जारी किया गया है.अभ्यर्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे देख सकेंगे. अभ्यर्थी कोर्स के अनुसार तैयारी कर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. दोनों सत्रों के लिए विवि की ओर से एक साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है.12 जून तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, सीटों की स्थिति विवि की ओर से अबतक स्पष्ट नहीं की गयी है. जबकि कहा गया था कि जिन विषयों में सीटें होंगी उसी के लिए पीएचडी एडमिशन टेस्ट होगा. ऐसे में जिन विषयों में पिछले वर्ष सीट कम था. उसके अभ्यर्थी ऊहापोह में हैं कि यदि सीट नहीं हुआ तो संबंधित विषय के लिए पैट होगा ही नहीं. ऐसे में आवेदन का शुल्क भी बेकार हो जाएगा. विवि ने मैथिली, जूलाॅजी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, गणित, प्रबंधन, भोजपुरी, बाॅटनी, रसायन विज्ञान, हिंदी, वाणिज्य, इलेक्ट्राॅनिक्स, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, शिक्षा, भूगोल, संगीत, इतिहास, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भौतिकी, समाजशास्त्र, फारसी, संस्कृत, मनोविज्ञान के लिए कोर्स जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel