18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाना में बैठकर थानेदार साहेब कर रहे थे सेटिंग, डिप्टी CM के आदेश पर SSP ने लिया बड़ा ऐक्शन

Bihar News: मुजफ्फरपुर में करजा थानेदार बीरबल कुशवाहा को SSP सुशील कुमार ने निलंबित कर दिया है. आरोप है कि उन्होंने बालू माफिया से मिलीभगत कर एक जब्त वाहन पर 15 दिनों तक FIR नहीं की. डिप्टी CM के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है.

Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आई है. करजा थाना में तैनात SHO बीरबल कुशवाहा को SSP सुशील कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर की गई है, जिसके बाद पूरे जिले के पुलिस विभाग में हलचल तेज हो गई है.

15 दिन तक दर्ज नहीं किया केस, बालू माफिया से मिलीभगत का आरोप

सूत्रों के अनुसार, करजा थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन से जुड़ा एक वाहन खनन विभाग ने जब्त किया था. लेकिन थानेदार बीरबल कुशवाहा ने 15 दिनों तक उस वाहन पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि थानेदार ने बालू माफिया के साथ साठगांठ कर उन्हें बचाने की कोशिश की. यह पूरा मामला जनता के बीच चर्चा का विषय बना और लोगों ने इस संबंध में डिप्टी CM विजय सिन्हा से शिकायत की.

डिप्टी सीएम ने दिए थे सख्त जांच के आदेश

शिकायत मिलने के बाद डिप्टी CM ने मुजफ्फरपुर के SSP सुशील कुमार को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. SSP ने मामले की जांच कराई, जिसमें थानेदार पर लगे आरोप सही पाए गए. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद SSP ने बीरबल कुशवाहा को निलंबित कर दिया.

ये भी पढ़े: तीन दिन बाद ज्वाइन करनी थी ड्यूटी, मां की सेवा करने छुट्टी पर आए जवान की सड़क हादसे में मौत

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

SSP सुशील कुमार के इस कड़े फैसले से जिले के अन्य थाना प्रभारियों में भी हड़कंप मच गया है. पुलिस महकमे में यह संदेश साफ हो गया है कि अब कार्य में लापरवाही, भ्रष्टाचार या माफिया से मिलीभगत किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel