पारू: भाजपा द्वारा किए गए बिहार बंद का असर सड़कों पर साफ देखा गया. भाजपा के मंडल अध्यक्ष संजीव ओझा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पारू के हड़ताली मोड़ के पास एसएच 74 मुख्य सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शन के दौरान राजद और कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाए गए. इस मौके पर शंभू प्रसाद सिंह, शुकुल ठाकुर, सुनील गुप्ता, और अभिनव कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. साहेबगंज में बंद का दिखा व्यापक असर साहेबगंज: एनडीए के आह्वान पर गुरुवार को बिहार बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने नवल किशोर चौक, नीम चौक और केशव चौक पर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया. बाजार की दुकानें दोपहर तक बंद रहीं. मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामनरेश मालाकार, जिला प्रवक्ता ललित कुमार गुप्ता, ओबीसी जिलाध्यक्ष विशाल कुमार गुप्ता, और जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह सहित कई नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

