-पीड़िता ने महिला थाने में दर्ज कराया केस
-समस्तीपुर जिले का रहने वाला है आरोपीमुजफ्फरपुर.
नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने और अब शादी से इन्कार करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने महिला थाने में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने समस्तीपुर जिले के हर्ष अरोड़ा को आरोपित किया है. कहा है कि इसी वर्ष अप्रैल में उससे परिचय हुआ था. उसने अपने पूर्व की शादी के बारे में उसे बता दिया था. वह उसके घर भी गयी थी. वहां उसकी मां व अन्य सदस्यों ने भी पूर्व की शादी पर कोई एतराज नहीं जताया. इसके बाद से वह कई बार मिला. उसने लगातार शारीरिक संबंध बनाया. बीते 20 दिनों से वह फोन नहीं उठा रहा. उसने फोन उठाने पर यह कहते हुए इन्कार कर दिया कि वह तलाकशुदा है. उसे धमकी भी दी जा रही है कि अब शादी की बात की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर महिला थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

