मुजफ्फरपुर.
सदर थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी कर रहे धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. सात कार्टन विदेशी शराब भी जब्त की. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ जारी है. सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर तस्कर को रंगेहाथ दबोच लिया गया. उसके पास से सात कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. सदर थाना प्रभारी अस्मित कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

