: क्षेत्रक मुख्यालय में चारों बटालियन के कमांडेंट के साथ की समीक्षा
: एसएसबी बॉर्डर पर और चुस्ती से करेगी पेट्रोलिंग करने का निर्देश
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद शुक्रवार की शाम मुजफ्फरपुर क्षेत्रक मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने सीतामढ़ी, मधुबनी समेत इंडो- नेपाल बॉर्डर पर मौजूद चारों बटालियन के कमांडेंट के साथ सुरक्षा संबंधित बैठक की. इसमें एसएसबी पटना के आइजी आइपीएस रत्न कुमार संजय व डीआइजी आइपीएस सरोज कुमार ठाकुर शामिल हुए. बैठक के दौरान इंडो- नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा को चौकस करने पर रणनीति तैयार की गयी. जवानों को सीमा पर मुस्तैदी से पेट्रोलिंग करने. सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. बॉर्डर पार से होनेवाली मादक पदार्थ, जाली नोट, गोल्ड समेत अन्य सामानों की तस्करी पर पूरी तरह से लगाम लगाने को कहा गया है. सीमा पार से होने वाली किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर अधिकारियों को पैनी नजर रखने को कहा गया है. बॉर्डर इलाके से सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ सेवा सुरक्षा व बंधुत्व का भाव जागृत करते हुए आपसी सामंजस्य स्थापित कर अपने कार्यों का निर्वहन करने को एसएसबी के अधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक के दौरान ह्यूमन व वीमेन ट्रैफिकिंग समेत अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी है.
इससे पहले अहियापुर स्थित एसएसबी के क्षेत्रक मुख्यालय पहुंचते ही महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी. इसके बाद उन्होंने क्षेत्रक मुख्यालय के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों से भी उन्होंने मुलाकात की है. जवानों की समस्याओं को सुना. उनके कल्याण से संबंधित जानकारी दी. बताया जाता है कि महानिदेशक के द्वारा शनिवार को कार्यालय में पौध रोपण भी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है