9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने की बैठक .

संवाददाता- मुजफ्फरपुर -14 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियो को लेकर म जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले के जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ साथ सभी सरकारी एवं निजी बीमा कंपनियों के अधिकारियों एवं उनके पैनल अधिवक्ताओं एवं दावेदार के अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुश्री जयश्री कुमारी की अध्यक्षता मे की गयी .

उक्त बैठक में विभिन्न प्रखण्डो के प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे.बैठक में 14 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पंचायत स्तर पर ग्राम कचहरी में लंबित सुलहनीय वादों को चिन्हित करने, पक्षकारों को नाटिस ससमय तामिला कराने एवं पक्षकारों को सुलह हेतु प्रेरित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये . बैठक में उपस्थित सभी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु पुरी तरह से सहयोग करने को कहा गया.साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि अपने अपने स्तर से विभिन्न पंचायतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार भी करवायें ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों तथा लोग अपने-अपने मामलों का निपटारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में करवा सकें वहीं पंचायत स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निष्पादन के लाभ से भी पक्षकारों को अवगत करा यें ताकि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन मौके से हो सके . सचिव द्वारा मोटर दुर्घटना बीमा विवाद मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन के लिए सरकारी एवं अन्य निजी इंश्योरै कम्पनी से संबंधित दावाकर्ता के अधिवक्ताओं के साथ दोनों पक्षों के बीच समझौता के बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया एवं अधिक से अधिक दुर्घटना बीमा विवाद को समझौता के आधार पर निष्पादन कराने पर भी जोर दिया गया.सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने उपस्थित सभी अधिकारियों से अधिक से अधिक दावा विवाद मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में कराये जाने की बात कही एवं पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक मोटर दुर्घटना बीमा विवाद का निष्पादन कराने हेतु आग्रह किया गया.जिस पर सभी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि पिछले लोक अदालत से ज्यादा इस बार मोटर दुर्घटना बीमा विवाद का निष्पादन होगा.बैठक में नेशनल इंश्योरेंस के अधिकारी श्री ज्ञानधर कुमार, ओरिएण्टल इंश्योरेंस के अधिकारी, श्री शशि प्रकाश, एवं न्यु इण्डिया एशुरेंस के पैनल अधिवक्ता श्री सुनिल कुमार सिंह, यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंस के पैनल अधिवक्ता श्री अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे। एवं अन्य पैनल अधिवक्ताओं एवं दावाकर्ता के अधिवक्ताओं में मुख्य रूप से श्री नेयाज अहमद अशफ, श्री विनय कुमार सिंह, श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, राजेश रंजन, श्री मिथिलेश कुमार सिंह, श्री रंजीत कुमार, श्री एस०जी० हैदर, श्री बर्कत अली, श्री मुकेश कुमार, प्रशान्त कुमार झा इत्यादि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें