-पहली मेरिट लिस्ट से नामांकन प्रक्रिया पूरी-साढ़े छह हजार एडमिशन की रिपोर्ट अपलोड
मुजफ्फरपुर.
पीजी सत्र 2024-26 में पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हाे गयी.रिकॉर्ड के तहत करीब साढ़े छह हजार सीटाें पर एडमिशन की रिपाेर्ट पाेर्टल पर अपलाेड कर दी गयी है.दो मार्च काे विभाग व काॅलेजाें में विषयवार रिक्त सीटाें की समीक्षा की जायेगी. तीन मार्च काे राेस्टर के अनुसार सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. वहीं पीजी विभाग व काॅलेजाें के लिए शनिवार तक एडमिशन की रिपाेर्ट अपडेट करने के लिए पाेर्टल खुला रहेगा. दूसरी ओर पीजी की क्लास हाेली के बाद शुरू हाेगी. हालांकि कई विभागाें में अधिकतर सीट भर चुकी है, ताे वहां क्लास भी शुरू की जा रही है. कुलपति प्राे डीसी राय ने संबंधित अधिकारियाें काे हर हाल में 15 मार्च तक पीजी में एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर लेने काे कहा है. ऐसे में सेकेंड व थर्ड मेरिट लिस्ट के लिए ज्यादा समय नहीं दिया जायेगा. विवि से जाे तिथि तय हाेगी, उसी के अनुसार एडमिशन लेना हाेगा. अधिकारियाें का कहना है कि मेरिट लिस्ट जारी करके कम से कम समय दिया जायेगा. अब समय नहीं बढ़ेगा. बता दें कि पहले 20 फरवरी तक एडमिशन के लिए समय दिया गया था. इस बीच कई काॅलेजाें में बिहार बाेर्ड की परीक्षा चल रही थी, जिसके कारण 28 फरवरी तक तिथि बढ़ा दी गयी.साढ़े 11 हजार सीटाें पर होना है एडमिशन
पीजी विभाग से लेकर काॅलेज तक करीब साढ़े 11 हजार सीटाें पर पीजी में एडमिशन हाेना है. विवि की ओर से 10,794 सीटाें के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की गयी थी. सभी विभागाध्यक्ष व संबंधित काॅलेज के प्राचार्याें काे कहा गया था कि प्रति दिन एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करते हुए पाेर्टल पर भी अपडेट करते रहेंगे. हालांकि इसमें अधिकतर विभागाें व काॅलेजाें से लापरवाही बरती गयी. बताया जा रहा है कि शनिवार रात तक डेढ़ से दाे हजार तक डाटा बढ़ सकता है. इसके बाद ही शेष सीटाें के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

