प्रभात खास कुमार गौरव, मुजफ्फरपुर बिहार सरकार की बिजली योजना के तहत जिले के लगभग 7.91 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को अब हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलने लगा है. इस योजना से उपभोक्ताओं की करीब 34 करोड़ रुपये प्रति माह बचत होगी. शहर में बिजली का बिल सरकार की सब्सिडी के बाद शहरी उपभोक्ताओं को 5.52 रुपये प्रति यूनिट और ग्रामीण इलाके के लोगों को 2.45 रुपये प्रति यूनिट देना होता है. जिले में कुल 9,08,258 बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से करीब 87% यानी 7,91,111 उपभोक्ता इस योजना से जुड़े हैं. खास बात यह है कि 5,59,509 उपभोक्ताओं का बिजली बिल बिल्कुल जीरो आ रहा है. डिवीजन के हिसाब से भी बड़े पैमाने पर लाभ मिल रहा है: पश्चिमी डिवीजन में करीब 2.44 लाख उपभोक्ताओं का बिल जीरो है़ पूर्वी डिवीजन में 1.91 लाख, शहरी टू डिवीजन में 89,908, शहरी वन डिवीजन में 33,447 उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिल रही है. सर्दियों में बिजली की खपत कम होने से बिल जीरो वाले उपभोक्ताओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि ठंड के मौसम में बिजली की खपत गर्मी की तुलना में करीब 50% कम होती है. उपभोक्ताओं को कोई खास काम नहीं करना पड़ेगा अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए उपभोक्ताओं को कोई आवेदन या मैसेज करने की जरूरत नहीं है. यह सुविधा सीधे उनके प्रीपेड मीटर में ऑटोमेटिक मिलेगी. जब मुफ्त 125 यूनिट खत्म हो जाएंगी, तो मीटर से ही रिचार्ज के बाद बिजली चालू हो जाएगी. इसके अलावा, उपभोक्ता सुगम एप पर देख सकते हैं कि महीने में कितने दिन उन्होंने मुफ्त बिजली का इस्तेमाल किया है, जिससे बिजली की बचत की आदत भी बढ़ेगी. डिवीजनवार लाभ और बचत की जानकारी पूर्वी डिवीजन: कुल उपभोक्ता 2,80,456, लाभान्वित 2,47,012 (88%), लगभग 7.56 करोड़ रुपये की बचत पश्चिमी डिवीजन: कुल उपभोक्ता 3,61,752, लाभान्वित 3,24,464 (90%), लगभग 9.93 करोड़ रुपये की बचत शहरी वन डिवीजन: कुल उपभोक्ता 87,845, लाभान्वित 67,210 (77%), लगभग 4.63 करोड़ रुपये की बचत शहरी टू डिवीजन: कुल उपभोक्ता 1,78,205, लाभान्वित 1,52,425 (86%), लगभग 12 करोड़ रुपये की बचत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

