वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सादपुरा रेलवे गुमटी नंबर सौ पर प्रस्तावित फ्लाइओवर के निर्माण प्रक्रिया पर रोक लगाने को लेकर जोनेशर अख्तर व अन्य 156 मोहल्लेवासियों ने डीएम को आवेदन दिया है. इसको लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने आवेदन में वर्णित बिंदुओं के आलोक में कार्रवाई को लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड कार्य प्रमंडल मुजफ्फरपुर के वरीय परियोजना अभियंता को पत्र लिखा है. बताया कि इस फ्लाइओवर निर्माण को लेकर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अधिसूचना का प्रकाशन किया गया. इसके बाद लोक सुनवाई की तिथि तय की गयी. इसी बीच स्थानीय लोगों ने इसके निर्माण प्रक्रिया पर रोक लगाने को लेकर आवेदन दिया है जिसकी प्रति संलग्न करते हुए जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने पुल निगम के अभियंता को उक्त बिंदुओं पर जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

