27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्पूरीग्राम स्टेशन पर 14 करोड़ से आरयूबी का काम शुरू

कर्पूरीग्राम स्टेशन पर 14 करोड़ की लागत से प्रस्तावित रोड अंडरब्रिज (आरयूबी) के लिए खुदाई का काम शुरू हो गया.

डीआरएम ने मंत्री के प्रतिनिधि के साथ स्टेशन पर चल रहे कार्य का लिया जायजावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

कर्पूरीग्राम स्टेशन पर 14 करोड़ की लागत से प्रस्तावित रोड अंडरब्रिज (आरयूबी) के लिए खुदाई का काम शुरू हो गया. इसके निर्माण से छात्र-छात्राओं, राहगीरों व आस-पास के ग्रामीणों को आने-जाने में काफी आसानी होगी. यह स्टेशन पर यातायात, यात्री सुरक्षा व संरक्षा में भी अहम भूमिका निभायेंगे. सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद व मंत्री व राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के प्रतिनिधि ने कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों व सुविधाओं को और बेहतर बनाने की समीक्षा की गयी. बता दें कि तीन जून को कर्पूरीग्राम में रेल मंत्री का कार्यक्रम संभावित है. जिसको लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही है.

उत्कृष्ट प्रतीक्षालय व अन्य यात्री सुविधाएं

बताया गया कि वर्तमान में कर्पूरीग्राम में दो प्रतीक्षालय हैं, जिन्हें उत्कृष्ट प्रतीक्षालय बनाने की योजना है. इसके लिए जल्द ही निविदा (टेंडर) निकाली जायेगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही, प्लेटफॉर्म की चौड़ाई बढ़ाने व अन्य यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है.

भविष्य के लिए गुड्स शेड व यात्री टर्मिनल

निरीक्षण के दौरान रेलवे यार्ड के बाहर मुजफ्फरपुर की ओर गुड्स शेड के लिए प्रस्तावित स्थान व एक संभावित यात्री टर्मिनल स्थल का भी जायजा लिया. भविष्य में यहां माल ढुलाई की सुविधा के लिए गुड्स शेड व यात्रियों के लिए एक नया टर्मिनल विकसित किया जा सकेगा. बता दें कि आरयूबी की लंबे समय से मांग की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel