वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ के जवानों ने एक बीमार यात्री की मदद करके मानवता की मिसाल पेश की. पश्चिम चंपारण के रहने वाले ललन पासवान, जिनके पैर टूटे हुए थे, दानापुर में इलाज कराने के लिए ट्रेन पकड़ने आये थे. प्लेटफॉर्म पर चढ़ने में असमर्थ होने के कारण, आरपीएफ के सिपाही एलबी खान और धीरज कुमार ने उन्हें सहारा दिया और कंधे पर उठाकर ट्रेन में बैठाया. उन्होंने दानापुर आरपीएफ को भी सूचित किया, जिन्होंने ललन पासवान को स्टेशन से बाहर तक पहुंचाया. ललन पासवान ने आरपीएफ जवानों के इस सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया. बीमार यात्री ललन पासवान पश्चिमी चंपारण के निवासी है. पैर टूटे होने के कारण प्लेटफॉर्म पर चढ़ने में उन्हें असमर्थता हो रही थी. वे इलाज के लिए दानापुर जा रहे थे. आरपीएफ जवानों ने कंधे पर उठाकर ट्रेन में बैठाया और दानापुर आरपीएफ को सूचित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है