वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
यात्रियों को अचानक यात्रा के लिए टिकट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने तत्काल सेवा शुरू की थी, लेकिन इस सिस्टम का गलत इस्तेमाल से जायज यात्रियों को परेशानी होती है. जिस तत्काल टिकट को बुक करने में आम लोगों को 1-2 मिनट लग जाते हैं. वहीं, एजेंट मात्र 10-15 सेकंड में ही अपना काम करके निकल लेते हैं. वहीं चंद सेकंडों में तत्काल टिकट पूरी तरह से खत्म हो जाती है. मुजफ्फरपुर के बरुराज, सरैया, सकरा सहित ग्रामीण इलाकों में कुछ वैसे एप का इस्तेमाल कर तत्काल टिकट का खेल चल रहा है. इस तरह की शिकायत सामने आने के बाद आरपीएफ इस्ट सेंट्रल रेलवे ने मुजफ्फरपुर आरपीएफ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. हाल के दिनों में प्रदेश लौटने को लेकर ट्रेन से बड़ी तादाद में लोग सफर कर रहे है, ट्रेन टिकट को लेकर काफी मारामारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

