:: वर्ष 2013 में सेविकाओं की बहाली की संचिका एवं मूल संचिका का नहीं सौपा था प्रभार
मुशहरी पुलिस ने आइसीडीएस कार्यालय के सेवानिवृत प्रधान सहायक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. सीडीपीओ मुशहरी ग्रामीण ने सितंबर 2024 में मुशहरी थाने में सेवानिवृत प्रधान सहायक संतन पाठक के विरुद्ध अभिलेख नहीं सौंपने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सीडीपीओ मुशहरी ने करीब पांच निबंधित पत्र देने के बाद भी उनके द्वारा उनके कार्यकाल की सेविका बहाली की मैपिंग पंजी एवं मूल कागजात नहीं सौपा गया. वर्ष 2013 की सेविका बहाली में केंद्र संख्या 231 के सेविका की अवैध बहाली को लेकर लोक चेतना दल के सकिंन्द्र कुमार यादव ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में वाद दाखिल किया था.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी उन्होंने कभी अपना पक्ष नहीं रखा. जबकि प्रधान लिपिक संतन पाठक की सेवानिवृत्ति के करीब छह वर्ष से अधिक हो गये हैं. मामले की पेंडिंग को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर मुशहरी पुलिस ने संतन पाठक को बुलाया. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. थानाध्यक्ष रणजीत कुमार गुप्ता ने संतन पाठक की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है