प्रतिनिधि, बोचहां भाजपा की नवगठित बोचहां दक्षिणी मंडल की पहली कार्यसमिति की बैठक शक्ति केंद्र आदिगोपालपुर के शिव मंदिर, बुधनगरा में मंडल अध्यक्ष बसंत लाल सहनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बूथ सशक्तिकरण अभियान को गति देने पर विचार-विमर्श किया गया. पूर्व विधायक श्रीमती बेबी कुमारी ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को जिताने की अपील की और कार्यकर्ताओं के लिए हर समय उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया. पूर्व विधान परिषद सदस्य गीता कुमारी ने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है.इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बसंत लाल सहनी ने अपनी मंडल कमेटी की घोषणा की. इस कमेटी में राकेश कुमार सिंह और गुड्डू तिवारी को महामंत्री बनाया गया है. कुल मिलाकर, 61 सदस्यीय कमेटी की घोषणा हुई, जिसमें छह उपाध्यक्ष, छह मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, एक मीडिया प्रभारी, एक सह मीडिया प्रभारी, एक सोशल मीडिया संयोजक और एक आईटी सेल संयोजक शामिल हैं. मंच और मोर्चे की घोषणा जिला और प्रदेश से निर्देश मिलने के बाद की जाएगी. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष इंदिरा सिंह, बूथ सशक्तिकरण अभियान प्रभारी विशेश्वर प्रसाद शंभू, जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार, मंडल प्रभारी ओमकार पासवान, प्रखंड प्रमुख साजन कुमार पासवान, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री विनोद कुमार यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है