13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होल्डिंग एरिया में मोबाइल यूटीएस से रिकॉर्ड 1.5 लाख का टिकट कटा

Record ticket worth Rs 1.5 lakh booked

छठ बाद भीड़ में यात्रियों को राहत, मोबाइल यूटीएस ने आपाधापी से बचाया

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

टिकट काउंटर पर घंटों लंबी लाइन. घड़ी की टिक-टिक के बीच बढ़ती बेचैनी. और कई बार तो आंखों के सामने ही ट्रेन निकल जाती थी. छठ के बाद काम पर लौट रहे यात्रियों की यही सबसे बड़ी मुश्किल अब काफी हद तक कम हो गई है. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शुरू की गई मोबाइल यूटीएस सेवा यात्रियों के लिए राहत बनकर उभरी है, जहां टिकट कटवाना अब चंद मिनटों की बात रह गई है.

छठ पर्व समाप्त होने के बाद विभिन्न कार्यस्थलों पर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ जंक्शन पर बनी हुई है. इस भीड़ के प्रबंधन में रेलवे द्वारा जंक्शन के होल्डिंग एरिया में शुरू की गई मोबाइल यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) सेवा ने बेहतर परिणाम दिए है. रेलवे रिकॉर्ड के अनुसार, बीते करीब 6 दिनों से संचालित इस सेवा के माध्यम से यात्रियों के अब तक करीब 1.5 लाख मूल्य के टिकट कटे हैं. मोबाइल यूटीएस के जरिए औसतन प्रतिदिन 100 से 150 टिकट कट रहे हैं, जिससे यात्रियों को टिकट काउंटर पर लंबी कतारों में लगने की माथापच्ची नहीं करनी पड़ रही है. सोमवार को एरिया ऑफिसर रवि शंकर महतो ने होल्डिंग एरिया का जायजा लिया और मोबाइल यूटीएस के सफल संचालन पर जानकारी ली.

(बॉक्स आइटम) मोबाइल यूटीएस ऐप कैसे काम करता है?

मोबाइल में UTS On Mobile ऐप डाउनलोड करें

होम स्टेशन व डेस्टिनेशन चुनकर टिकट बुक करें

पेमेंट ऑनलाइन या वॉलेट से करें

QR स्कैन कर प्लेटफॉर्म में प्रवेश की सुविधा

केवल अनारक्षित टिकट के लिए उपलब्ध

बंद एलइडी को चालू करने का निर्देश

निरीक्षण के दौरान, एरिया ऑफिसर और विभागीय टीम ने प्लेटफॉर्म और होल्डिंग एरिया की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान बंद पड़ी एक एलइडी स्क्रीन को तत्काल चालू करने का निर्देश दिया गया, ताकि यात्रियों को आवश्यक जानकारी मिल सके. साथ ही, वेटिंग हॉल में साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह, सीसीआइ नीरज पांडेय सहित कई प्रभारी मौजूद थे. फोटो – दीपक – 17

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel