उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरडीएस कॉलेज ने प्राचार्य डॉ अनीता सिंह के नेतृत्व में एक वर्ष पूरा होने पर कॉलेज के प्राध्यापक और कर्मियों ने उन्हें बधाई दी. प्राध्यापकों ने 2 मार्च 2025 तक के कार्य को उनकी उपलब्धियों का कार्यकाल बताया. एक वर्ष के दौरान कला, विज्ञान व वाणिज्य संकायों द्वारा दर्जनों विभागीय व राष्ट्रीय सेमिनार कराये गये. शिक्षकों द्वारा यूजीसी से माइनर व मेजर प्रोजेक्ट पर शोध कार्य किये जा रहे हैं. वहीं शिक्षकों ने स्तरीय शोध पत्रिकाओं में कई आलेख भी लिखने का काम किया है. विभागों द्वारा छात्रों को शैक्षिक भ्रमण भी कराया गया है. शैक्षिक उन्नयन के लिए कई महत्वपूर्ण संस्थानों से एमओयू भी साइन किया गया. यहां लगे अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब की बेहतर व्यवस्था ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से काफी सुदृढ़ किया है. सभी विभागों में डिजिटल बोर्ड के माध्यम से अध्यापन कार्य शुरू किया गया है. विज्ञान विषयों में सुदृढ़ लैब ने छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान को समृद्ध किया है. कॉलेज में सांस्कृतिक उन्नयन के लिए विरासत नाम से संस्कृतिक टीम का गठन किया गया. एक वर्ष में दर्जनों सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये गये. विरासत टीम द्वारा छात्र-छात्राओं के अंदर सांस्कृतिक गतिविधि की प्रेरणा भी लगातार दी जा रही है. कॉलेज में चल रहे वोकेशनल कोर्स की बेहतर व्यवस्था ने छात्रों के कॅरियर को व्यवस्थित किया है. यहां सैकड़ों छात्रों का बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट भी हो चुका है. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी इकाई ने प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. विकास के लिए प्राचार्य के नेतृत्व में दर्जन भर कमेटियां बनाई गई हैं, जो लगातार विकासोन्मुख कार्य कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है