उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग दुष्कर्म और उसकी मौत के विरोध में मंगलवार को एसयूसीआइ ने मंगलवार खुदीराम बोस स्मारक स्थल से समाहरणालय तक एक जुलूस निकाला, जो बाद में धरने में तब्दील हो गया. जुलूस में शामिल लोग इंकलाब जिंदाबाद मासूम छात्रा के दोषी को सजा दो, महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा की गारंटी करो, मृतक परिवार को 50 लाख मुआवजा दो जैसी मांग कर रहे थे. धरना को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य लालबाबू महतो ने इस घटना मानवता को शर्मसार करने वाला बताया. जिला सचिव अर्जुन कुमार ने महिलाओं एवं बच्चियों पर बढ़ते अपराधों के लिए अश्लील सिनेमा, साहित्य, नशाखोरी, अपसंस्कृति और ऐसे जघन्य अपराधों पर सत्ता द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं होने को जिम्मेदार ठहराया. धरना को जिला कमेटी सदस्य विपिन ठाकुर, कालिकांत झा, काशीनाथ सहनी, मोहम्मद इदरीस, संजीत मांझी, प्रेम कुमार राम, शिव कुमार, पूर्व विधायक बालेंद्र सिंह, नमिता सिंह, विजय राम, सुनीता देवी, शत्रुधन महतो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है