भीड़ प्रबंधन में बाधा डालने पर लगेगा जुर्माना रात में मनमानी करने वालों के लिए होगी निगरानी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर त्योहारी सीजन शुरू होते ही रेलवे जंक्शन पर बाहर से आनेवाले यात्रियों की भीड़ तेजी से बढ़ने लगी है. यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेल प्रशासन ने प्लेटफॉर्मों को तत्काल काफी हद तक खाली रखने का निर्देश दिया है. प्रशासन द्वारा स्टॉलों के लिए त्योहार के दौरान एक निश्चित दायरा तय किया गया है, लेकिन प्लेटफॉर्म एक पर वेंडरों द्वारा मनमाने ढंग से स्टॉल लगा दिए जाने से यात्रियों को चलने और बैठने में भारी कठिनाई हो रही थी. बीते दिनों रात में एरिया ऑफिसर रवि शंकर महतो ने जंक्शन का औचक निरीक्षण किया. प्लेटफॉर्म एक की अव्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और तत्काल दायरे से बाहर लगे स्टॉलों को हटाने का निर्देश दिया. उनके निर्देश पर कुछ स्टॉल हटाए भी गये. एरिया ऑफिसर ने स्पष्ट किया कि भीड़ प्रबंधन के कार्य में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न होने पर स्टॉल लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, और जुर्माना लगेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि अब रात के समय भी जंक्शन पर निगरानी जारी रहेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्लेटफॉर्म खाली रहें और यात्रियों को कोई असुविधा न हो. इस व्यवस्था को बनाए रखने और नियमों का पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी संबंधित कॉमर्शियल विभाग को सौंपी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

