फाेटो-
अगले पांच दिनों तक बनी रहेगी बारिश की संभावनावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों तक उत्तर बिहार के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी है. इस मौसमी परिस्थिति के कारण तापमान में गिरावट आयेगी और मौसम खुशनुमा बने रहने की उम्मीद है. विभाग की ओर से 25 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं इस अवधि में औसतन 18 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा चलेगी. कभी-कभी पछुआ हवा चलने की भी संभावना है. रिकॉर्ड के तहत अब तक 22 एमएम वर्षा दर्ज की गयी है. मंगलवार की अहले सुबह हुई तेज बारिश के बाद शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में दिन भर बादलों का आना-जाना लगा रहा, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली. सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे व बीच-बीच में सूरज की लुकाछिपी चलती रही. इस बदली भरे मौसम ने पारे को नीचे रखने में मदद की, जिससे दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.सुहाना रहा मौसम
सुबह की शुरुआत हल्की ठंडक के साथ हुई. जैसे-जैसे दिन चढ़ा बादलों की आवाजाही बढ़ती गई. दोपहर में भी सूरज की तपिश महसूस नहीं हुई, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी नहीं हुई. शाम होते-होते मौसम और भी सुहाना हो गया और हल्की हवाएं चलती रहीं, जिसने दिन भर की उमस को कम करने में मदद की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है