संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा स्थित एटीएम में निकासी करने गए रेलवे कर्मी उदय कुमार काे साइबर अपराधियाें ने निशाना बनाया. उनके बैंक खाता से पांच बार में 48 हजार रुपये निकासी कर ली. वह मूल रूप से नालंदा जिला के हिलसा थाना के खहड़ी लाेदीपुर निवासी हैं. वर्तमान में वह भिखनपुरा में किराये के मकान में रहते हैं. वह भिखनपुरा स्थित एटीएम मशीन में दाे हजार रुपये की निकासी करने गए थे. दाे हजार रुपये निकासी के बाद उनका मशीन में एटीएम कार्ड फंस गया. रेलवे कर्मी ने जब एटीएम मशीन में अंकित नंबर पर काॅल कर मदद मांगी. काॅल रिसीव करने वाले ने कहा कि वह एसबीआई चैनल मैनेजर बाेल रहा है. एटीएम कार्ड निकालने के लिए उन्हें भगवानपुर स्थित एटीएम गार्ड काे बुलाकर लाने काे कहा. मशीन में फंसा एटीएम कार्ड छाेड़कर वह गार्ड काे बुलाने गया. रास्ते में रेलवे कर्मी के माेबाइल पर चार बार में 10-10 हजार रुपये की निकासी हाेने का संदेश मिला. जिसके बाद वह लाैटकर भिखनपुरा स्थित एटीएम मशीन में पहुंचे. उनका एटीएम मशीन में फंसा कार्ड गायब था. इसके बाद एक बार फिर आठ हजार रुपये की निकासी हाे गई. रेलवे कर्मी ने अपना कार्ड ब्लाॅक करा दिया. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि एफआईआर कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

