मुजफ्फरपुर. नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में 27 अगस्त को दरभंगा से पदयात्रा करते हुये गायघाट विधानसभा के बेरुआ पहुंचेंगे. यहां से जीरोमाइल हाेते हुये मीनापुर के मुकसुदपुर चौक हो हुए औराई के रामपुरहिर हाकर कन्हुआ घट से सीतामढ़ी में प्रवेश करेंगे. यह जानकारी कांग्रेस के जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि एआइसीसी द्वार निर्धारित तिथि के अनुसार नेता प्रतिपक्ष का कार्यक्रम निर्धारित है. इसके लिये एआइसीसी ने मुजफ्फरपुर में कुलदीप वत्स को कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

