-पिछले साल भी गर्मी में यह पंप बार-बार खराब हो रहा था खराब, कई दशक पुरानी है यह बोरिंग
-वार्ड 9, 10 व 27 के दर्जनों मोहल्ले में पीडब्ल्यूडी पंप से होती है पानी आपूर्तिमुजफ्फरपुर.
गर्मी की शुरुआत होते ही शहर में पानी की समस्या बढ़ने लगी है. माड़ीपुर स्थित पीडब्ल्यूडी पंप का मोटर जल जाने से बुधवार को पूरे दिन जलापूर्ति ठप रही. इससे माड़ीपुर, चक्कर मैदान और मझौलिया इलाकों में पानी का संकट गहरा गया. पिछले साल भी गर्मी में यह पंप बार-बार खराब हो रहा था. इस साल तो शुरुआत में ही बोरिंग के फेल होने एवं पंप के जलने की शिकायत से निगम प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है. जलापूर्ति शाखा के कर्मचारी इस बात से सहमे हुए है कि गर्मी की धमक के साथ पानी को लेकर समस्या हो रही है. फिर, मई-जून के महीनों में क्या होगा. बुधवार की सुबह अचानक पीडब्ल्यूडी पंप से पानी आपूर्ति ठप होने के कारण माड़ीपुर, चक्कर मैदान, मझौलिया इलाके यानी शहर के वार्ड नंबर 09, 10, 27 में पेयजल की समस्या हो गयी थी. हालांकि, निगम प्रशासन ने दावा किया है कि नगर निगम की टीम पूरे दिन मेहनत करने के बाद शाम को जले हुए मोटर को बदल पंप को चालू कर दिया है. इससे आपूर्ति बहाल हो गयी है. बता दें कि पीडब्ल्यूडी पंप में 30 एचपी का मोटर लगा है. यह पंप भी कई दशक पुराना है. पीडब्ल्यूडी और सर्किट हाउस के पाइपलाइन के इंटरकनेक्ट होने के कारण दोनों पंप के एक साथ चलने से पानी की आपूर्ति बेहतर ढंग से होती है. लेकिन, इस साल अभी से ही नगर निगम के जलापूर्ति व्यवस्था की पोल पट्टी खुलनी शुरू हो गयी है. कहीं से बोरिंग के फेल होने की शिकायत मिल रही है तो कहीं से मोटर जलने के कारण आपूर्ति ठप हो गयी है. यह आने वाले समय के लिए चिंता वाली बात है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है