ट्रेन के ऐलान के बाद, सोशल मीडिया पर रूट को लेकर लगातार हो रही चर्चा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पूर्णिया और पटना के बीच नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा के बाद, इस ट्रेन के रूट को लेकर लोगों में काफी उत्साह और उत्सुकता है. रेल मंत्री के इस ऐलान के बाद, यह मुद्दा सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन को सहरसा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर होते हुए पटना तक चलाने की तैयारी चल रही है. हालांकि, इस प्रस्तावित रूट पर मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के रास्ते इसे चलाने की मांग भी जोर पकड़ रही है. स्थानीय यात्री और सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपने विचार और सुझाव साझा कर रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि इस रूट से न सिर्फ यात्रा का समय बचेगा, बल्कि मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा.
किराया को लेकर भी सवाल
वहीं, कुछ यात्री किराए को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि वंदे भारत का किराया सामान्य ट्रेनों से अधिक होता है, इसलिए यह सभी यात्रियों के लिए सुलभ नहीं होगा. हालांकि, अधिकांश लोग इस बात से सहमत हैं कि यह ट्रेन यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाएगी और समय की बचत करेगी. एक नियमित यात्री, अमित बिमल ने उम्मीद जताई कि यह ट्रेन पटना आने-जाने में लगने वाले समय को काफी कम कर देगी.मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली दूसरी होगी वंदे भारत
यह भी बता दें कि मुजफ्फरपुर से चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. इससे पहले, पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर होते हुए गोरखपुर तक एक वंदे भारत एक्सप्रेस पहले से ही चल रही है, हालांकि, रेलवे की ओर से अभी तक इस नयी ट्रेन के रूट और टाइम-टेबल की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, जिससे यात्रियों के बीच उत्सुकता बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

