मुजफ्फरपुर
.महिला व बाल विकास निगम द्वारा जिला में कामकाजी महिला छात्रावास (आकांक्षा) की शुरुआत 20 अगस्त से होने जा रही है. वैदेही कॉम्प्लेक्स क्लब रोड कल्याणी में यह चालू होने जा रहा है. सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कार्यरत महिला कर्मी जिनकी मासिक आमदनी व वेतन अधिकतम 40 हजार रुपये है. उनके आवासन, भोजन व मनोरंजन की व्यवस्था प्रति माह तीन हजार रुपये की दर से तय है. इसको लेकर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने सभी कार्यालय प्रधान को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह अपने अधीनस्थ महिला कर्मियों को इससे अवगत कराये. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए महिला व बाल विकास निगम के कार्यालय व जिला परियोजना प्रबंधक बाल विकास निगम के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. क्योंकि छात्रावास में 50 महिला कर्मियों के आवासन की सुविधा उपलब्ध है. ऐसी स्थिति में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भी प्रवेश दिये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

