मुजफ्फरपुर. पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने डीएम को पत्र लिखकर बाबा गरीबस्थान मंदिर प्रबंधन द्वारा प्रकाशित शिवम् सुंदरम् स्मारिका में लक्ष्मी चौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर से जुड़ी जानकारी व तस्वीरें जोड़ने का आग्रह किया है. बताया कि हर साल बाबा गरीबस्थान मंदिर प्रबंधन द्वारा पत्रिका निकाली जाती है. इसमें जिले के मंदिरों, मठ की जानकारी रहती है. कहा कि लक्ष्मी चौक पर महालक्ष्मी मंदिर अवस्थित है, जहां पर मां लक्ष्मी व गणेश भगवान की पूजा होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है