:: रेपुरा में शतचंडी महायज्ञ के तीसरे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ कांटी. रेपुरा चक बड़कुरबा के ब्रह्मस्थान पर आहूत श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महायज्ञ में मानस मर्मज्ञ प्रसिद्ध कथावाचक मनीष माधव ने रामजन्मोत्सव का प्रसंग सुना मंत्रमुग्ध कर दिया. मनीष माधव ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए भगवान श्री राम का अवतार हुआ है. क्योंकि वैदिक सनातन धर्म की रक्षा ही मर्यादा की रक्षा है और मर्यादा का रक्षा तथा मर्यादा का पालन जिनमें है वे राघवेंद्र ही साक्षात विग्रहवान धर्म है. वे साधु और सत्य पराक्रमी हैं. श्री रामचंद्र जी ने अपने चरित्र के द्वारा प्रजा वर्ग और गृहस्थ आश्रम, वर्णाश्रम, राजनीति, धर्म दंड एवं आचार संहिता का उपदेश दिया है. महायज्ञ समिति के अध्यक्ष संयोजक संजय ठाकुर रामचंद्र चौधरी ने बताया कि सुबह में यज्ञाचार्य पंडित ऋषिकेश उपाध्याय ने मुख्य यजमान गोपाल ठाकुर, कमलेश चौधरी, शैलेश कुमार सिंह के द्वारा विधिवत षोडशोपचार पूजन, आरती से महायज्ञ की शुरुआत करायी. सचिव महंत मृत्युंजय दास ने बताया कि पंडित ऋषिकेश उपाध्याय के आचार्यत्व में अन्य विद्वान पंडित पूजा अर्चना में लगे हैं. उपाध्यक्ष सह जदयू जिला महासचिव चंदन ठाकुर ने बताया कि महायज्ञ में देवी उपासना के साथ कई प्रकार के झूले और तरह तरह की दुकानें भी सज चुकी हैं. जिसमें पूजन सामग्री की दुकान, खिलौने, नाश्ता की दुकान के साथ मीना बाजार भी सजधज कर तैयार है. मौके पर कोषाध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर, तारकेश्वर चौधरी, अमीय भूषण, रामकिशोर सिंह, सतीश ठाकुर, अरविंद राय, अजय कुमार, राजकुमार राम, नित्यानंदन चौधरी, कुंजन कुमार, गिरधर पांडे, विकास सिंह, गुड्डू चौधरी, बिनोद राम, सरोज चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

