वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बिहार सरकार ने राज्य के हर प्रखंड स्तर पर उच्च शिक्षा (स्नातक) की व्यवस्था करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. वित्तीय वर्ष के बजट में की गयी इस घोषणा को जमीन पर उतारने के लिए शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. जिन प्रखंडों में अब तक स्नातक स्तरीय शिक्षण की व्यवस्था नहीं है, वहां नये कॉलेज स्थापित करने के लिए सभी विश्वविद्यालयों से प्रस्ताव मांगे गए हैं. उच्च शिक्षा निदेशक प्रो एनके अग्रवाल ने विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र भेजकर 24 घंटे के भीतर कॉलेजों की प्रखंडवार सूची इ-मेल पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.सरकार ने (इंटर) स्तर तक की शिक्षा पंचायतों में उपलब्ध कराने के बाद, अब छात्रों की सुविधा के लिए प्रखंड स्तर पर डिग्री कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया है. निदेशक ने स्पष्ट किया है कि डिग्री कॉलेज की स्थापना से पहले यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि किन प्रखंडों में वर्तमान में अंगीभूत या संबद्ध डिग्री कॉलेज संचालित हैं. सभी विश्वविद्यालयों ने नये डिग्री कॉलेज स्थापित करने के लिए विभाग को पहले ही प्रस्ताव भेज दिए हैं, और संबंधित प्रखंडों में जिला प्रशासन के सहयोग से जल्द ही जमीन की तलाश शुरू की जायेगी. सभी विश्वविद्यालयाें ने विभाग काे प्रखंडाें में डिग्री काॅलेज स्थापित करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है. अधिकार क्षेत्र में आने वाले मुजफ्फरपुर के 4 प्रखंड औराई, बाेचहां, मुराैल व गायघाट चिह्नित किए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

