प्रतिनिधि, मनियारी नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता के वार्ड दस स्थित चकभिखी गांव में बुधवार देर रात भीषण आग लगने से एक आशियाना जलकर पूरी तरह राख हो गया. इस अगलगी में महेश साह का घर और उसमें रखा सारा सामान तबाह हो गया, जिससे उन्हें ढाई से तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. बेटी की शादी के लिए रखे कई जरूरी सामान जल कर राख हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. पीड़ित महेश साह के भाई और पूर्व वार्ड सदस्य अनिल साह ने बताया कि इस भीषण घटना में उनका सब कुछ जलकर राख हो गया है. उन्होंने आशंका जतायी है कि यह आग किसी अज्ञात व्यक्ति की साजिश का परिणाम है. मुख्य पार्षद मो. सैफ अली पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया. कथैया में तीन घर जल कर राख मोतीपुर, कथैया थाना क्षेत्र के कथौया गांव में गुरुवार को चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी. इस घटना में तीन घर सहित पांच लाख की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी है. बताया जा रहा है कि घर में रखे पचास हजार रुपये भी जलकर नष्ट हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. पंचायत समिति सदस्या आभा कुमारी ने पीड़ित परिवार का हाल जाना. उन्होंने प्रभारी अंचलाधिकारी से बात कर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है