-25 से 27 अप्रैल तक सरकारी विद्यालयों में होंगी खेल स्पर्धाएंMuzaffarpur news सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान के लिए मशाल कार्यक्रम आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के तहत 25 से 27 अप्रैल तक सभी विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं करायी जायेंगी.बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी रवींद्र शंकरन, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ बी राजेन्दर, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ ने संयुक्त तौर पर डीइओ, डीएसओ, प्रधानाध्यापक व अन्य को इस संबंध में आदेश जारी किये हैं.
अंडर 14 व 16 में होंगी स्पर्धाएं
एथलेटिक्स साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल (अंडर 14-16) आदि खेल की प्रतियाेगिताएं होंगी. खेलकूद में रुचि रखने वाले विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे.प्रतियोगिताओं के आयोजन में प्रधानाध्यापक, शिक्षक व अन्य कर्मी भी सहयोग करेंगे. स्कूल स्तर पर चयनित होने के बाद सीआरसी स्तर पर खेल का आयोजन होगा. इसके बाद प्रखंड व जिला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में ये बच्चे भाग लेंगे. प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है