13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटरा में भूमि के विशेष सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू, शेड्यूल तय

कटरा प्रखंड में भूमि के विशेष सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ संबंधित कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है.

खतियानी विवरणी का संधारण, रैयतों से स्वघोषणा व वंशावली की प्राप्ति 15 तक होगी प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड में भूमि के विशेष सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ संबंधित कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. सीओ ने बताया कि सर्वेक्षण पूर्व कार्य के अंतर्गत खतियानी विवरणी का संधारण, रैयतों से स्वघोषणा व वंशावली की प्राप्ति 15 सितंबर तक की जायेगी. ग्रामसभा से वंशावली का सत्यापन 16 से 30 सितंबर तक किया जायेगा. किश्तवार त्रिसीमाना व ग्राम सीमा का निर्धारण, खेसरावार सत्यापन एक से 31 अक्टूबर तक किया जायेगा. खानापूरी रैयतों से स्वामित्व संबंधी साक्ष्यों का संकलन एवं यादाश्त पंजी का संधारण एक नवम्बर 2024 से 15 जनवरी 2025 तक किया जायेगा. खेसरा पंजी का संधारण एवं भू-सर्वेक्षण साॅफ्टवेयर में प्रविष्टि, रैयतों के मध्य खानापूरी पर्चा के विरुद्ध दावा, आपत्ति की प्राप्ति 16 जनवरी-2025 से 15 फरवरी तक की जायेगी. सुनवाई प्रथम प्रक्रम, खानापूरी पर्चा के विरुद्ध प्राप्त दावा, आपत्ति का निपटारा 15 फरवरी से 22 मार्च तक किया जायेगा. प्रथम विश्रांति 16 मार्च से 22 मार्च तक की जायेगी. प्रारुप अधिकार अभिलेख का प्रकाशन 22 मार्च से 23 अप्रैल तक किया जायेगा. सुनवाई द्वितीय प्रक्रम, प्रारुप अधिकार अभिलेख के विरुद्ध प्राप्त दावा, आपत्ति का निपटारा 24 अप्रैल से 22 जून तक किया जायेगा. द्वितीय विश्रांति 23जून से आठ जुलाई तक किया जायेगा. बंदोबस्ती लगान, रैयतों के किस्म भूमि के अनुरूप बंदोबस्ती लगान, बंदोबस्ती के विरुद्ध दावा व आपत्ति का निपटारा नौ जुलाई से 24 जुलाई तक किया जाएगा. अंतिम अधिकार अभिलेख का प्रकाशन 25 जुलाई से 24 अगस्त 2025 तक किया जायेगा. ग्रामीणों के साथ अमीनों की बैठक 27 से होगी सर्वेक्षण के लिए ग्रामीणों के साथ अमीनों की बैठक 27 अगस्त 2024 को मधेपुरा, शिवदासपुर, धनौर पंचायत में अमीन अनुपम कुमारी, कविता किशोर, पूजा कुमारी, रितेश कुमार,कटरा, सोनपुर, तेहवारा पंचायत का 28 अगस्त 2024को अमीन पंकज प्रकाश, प्रियंका कुमारी, पूनम कुमारी अमनजीत कुमार, शशिकांत कुमार, प्रियंका कुमारी,22अगस्त 2024को नगवारा, पहसौल, लखनपुर,,में अमीन रविरंजन कुमार, रोहित रजक, सुमित सिंह, मुन्ना कुमार, 23अगस्त 2024को चंगेल, कटाई में अमीन संदीप, मोहित कुमार, धीरज, कृष्णाराज, 24अगस्त 2024को यजुआर मध्य, यजुआर पश्चिम, यजुआर पूर्वी पंचायतों में अमीन सुनील कुमार, राहुल कुमार रविरंजन कुमार द्वारा ग्राम सभा कर भू धारकों को जानकारी दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें