तैयारी के लिये जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बिहार में महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और महंगाई के सवाल पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी बिहार में पहली जनसभा मोतिहारी के गांधी मैदान में 26 सितंबर को करेंगी. इसकी तैयारी के लिये रविवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों से प्रियंका गांधी को सुनने के लिये काफी लोग मोतिहारी पहुंचेंगे. प्रदेश के पूर्व महासचिव कैसर अली खान ने कहा कि केंद्र सरकार संवैधानिक एजेंसी पर कब्जा कर युवाओ, किसानो, व्यापारियों, दलित, अति पिछड़े की हक चोरी कर रही है.जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि प्रियंका गांधी आज पूरे भारत के जेन जी वर्ग की रोल मॉडल के रूप में उभरी है. महिला असुरक्षित माहौल में जी रही हैं. ऐसे में प्रियंका गांधी की अवाज को मजबूती देने में मुजफ्फरपुर की भागीदारी बड़ी होगी. बैठक में मोतिहारी के पूर्व जिलाध्यक्ष बरकत अली, कृपा शाही, महिला जिलाध्यक्ष जूही प्रीतम, डाॅ शंभु राम, रामप्रवेश पाल, त्रिभुवन पटेल, अलख निरंजन शर्मा, अब्दुल वारिस सद्दाम, रेयाज अहमद डेजी, मो अब्दुल्लाह, दिलीप चौधरी, कुणाल रंजन, प्रभात चंद्र, खुर्शीद आलम, सुरेश चंद्रवंशी, सबीहुल हसन लालबाबू , अभिषेक कुमार राम, मोजक्कीर रहमान, नवल किशोर सिंह, फैजान मुस्तफा, नमण शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

