मयंक कुमार ड्यूटी के लिए निकले, घर नहीं लौटे; परिजनों ने अहियापुर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी हाइलाइट्स निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत मयंक कुमार 14 अगस्त से लापता. दादर रोड पर लावारिस हालत में मिली मयंक की बाइक. परिजनों ने 7 दिन बाद अहियापुर थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की प्राथमिकी. पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे. संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत मयंक कुमार की रहस्यमय ढंग से गुमशुदगी ने परिजनों को सदमे में डाल दिया है. 14 अगस्त को सुबह ड्यूटी के लिए निकले मयंक देर रात तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पिता चंदन कुमार ने अहियापुर थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई. इस बीच, मयंक की बाइक दादर रोड पर लावारिस हालत में बरामद हुई, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया है. मयंक मूल रूप से शहवाजपुर के रहने वाले थे और कलमबाग इलाके में रहकर फाइनेंस कंपनी में काम करते थे. परिजनों के अनुसार, मयंक का मोबाइल बंद है और उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका. सात दिन बाद जब परिजन प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो वहां मयंक की बाइक खड़ी मिली. पुलिस ने बताया कि बाइक दादर रोड पर लावारिस हालत में मिली थी. मयंक अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे. उनकी गुमशुदगी से मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों को आशंका है कि मयंक के साथ कोई अनहोनी हो सकती है.पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया, “दादर रोड से लावारिस हालत में बाइक बरामद की गई थी. आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.” मयंक की गुमशुदगी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और परिजन उनके सकुशल लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

