होलसेल मंडी से खरीदारी करने ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंच रहे खुदरा दुकानदार उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी महोत्सव 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, भगवान शिव के भक्तों के लिए यह एक महत्वपूर्ण पर्व है. इस दिन से कांवरिये बाबा गरीबनाथ को जलाभिषेक करने के लिए पहलेजा की यात्रा शुरू करेंगे. इस महोत्सव की तैयारियों के लिए बाजार में अभी से रौनक शुरू हो गयी है. जुलाई के पहले सप्ताह से ही श्रावणी महोत्सव से जुड़े सामानों की खरीदारी शुरू होने वाली है, और इसके लिए शहर के व्यापारियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. श्रावण को लेकर इन दिनों होलसेल मंडी के बाजार में तेजी है. शहर और ग्रामीण क्षेत्र के खुदरा दुकानदार, पीतल का लोटा, कांवरियों की पोशाक, चंदन, धूप और अगरबत्ती की खरीदारी कर रहे हैं. कांवरियों की पोशाक के लिए खुदरा दुकानदार होलसेलर के पास पहुंच रहे हैं. रेडिमेड कपड़ा के होलसेल विक्रेता शंकर शर्मा ने बताया कि दिल्ली से एक-दो दिनों में कांवरिया पोशाक पहुंच जायेगी. फिलहाल रेडिमेड कपड़ा दुकानों में इसकी सप्लाई होगी. जुलाई के प्रथम सप्ताह से खुदरा बिक्री शुरू होगी़ जलाभिषेक के लिए पीतल के लोटे की डिमांड श्रावणी महोत्सव में भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए पीतल के लोटा की मांग हमेशा से रही है. इस बार भी शहर की थोक बर्तन दुकानों में पीतल के लोटा की खरीद शुरू हो चुकी है. खुदरा दुकानदार इन लोटों का स्टॉक कर रहे हैं ताकि सावन के दौरान किसी भी ग्राहक को निराश नहीं होना पड़े. व्यापारियों के अनुसार, इस बार छोटे और मध्यम आकार के लोटे की मांग अधिक है, यह कांवरियों के लिए सुविधाजनक और किफायती हैं. इसके अलावा, कुछ दुकानदारों ने सजावटी लोटा का भी स्टॉक किया है, जो विशेष रूप से मंदिरों और धार्मिक आयोजनों के लिए खरीदे जा रहे हैं. बर्तन के होलसेल दुकानदार रोहित कुमार ने बताया कि सावन में पीतल और तांबे के लोटे की सबसे अधिक बिक्री होती है. इस बार भी बिक्री शुरू हो गयी है. दुकानदार विभिन्न वेराइटी का लोटा स्टॉक कर रहे हैं. इलाइचीदाना कारखानों में बढ़ी मांग शहर के करीब आधा दर्जन इलाइचीदाना कारखानों में भी सावन की तैयारियों का असर दिख रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों से इन कारखानों को ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं. इलाइचीदाना, जो भगवान शिव को अर्पित करने के लिए उपयोग किया जाता है, इस दौरान विशेष मांग में रहती है. कारखानों ने अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा दी है ताकि मांग को समय पर पूरा किया जा सके. कुछ कारखानों ने नए कर्मचारियों को भी नियुक्त किया है ताकि उत्पादन में तेजी लाई जा सके. इलायचीदाना कारखाना के संचालक संजय मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से डिमांड हो रही है. इस महीने के बाद बिक्री में और तेजी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

