मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसी क्रम में टास्क फोर्स का गठन पहले ही किया जा चुका है और अब बाढ़ नियंत्रण केंद्र की स्थापना की तैयारी शुरू कर दी गई है.जिलाधिकारी निर्देश पर जिम्मेदारी आपदा प्रबंधन विभाग को सौंपी गई है. बाढ़ नियंत्रण केंद्र के संचालन के लिए लिपिक और कार्यालय परिचारी की तैनाती की जा रही है. इस केंद्र में पांच लिपिक और पांच कार्यालय परिचारी कार्यरत रहेंगे.जिला स्थापना उप समाहर्ता की ओर से अपर समाहर्ता, आपदा को इन सभी कर्मचारियों के नाम और उनके वर्तमान कार्यालयों का विस्तृत ब्योरा भेज दिया गया है.इससे बाढ़ के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान और राहत कार्यों के समन्वय में तेजी आने की उम्मीद है. जिले का प्रशासन बाढ़ से होने वाले किसी भी संभावित नुकसान को कम करने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है