:: नये साल में ब्लॉक तैयारी, प्रायोगिक तौर पर ट्रेन खड़ी कर मापी की प्रक्रिया पूरी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पुनर्विकास कार्य को लेकर नये साल की शुरुआत से ही प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर लंबी अवधि के लिए ब्लॉक लेने की तैयारी पूरी कर ली है. स्टेशन प्रशासन ने ब्लॉक के दौरान ट्रेनों के सुचारू संचालन के लिए खाका तैयार किया है. स्टेशन डायरेक्टर रवि शंकर महतो ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर ब्लॉक शुरू होने से पहले ही प्रायोगिक तौर पर ट्रेन खड़ी कर मापी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. नयी व्यवस्था के तहत, प्लेटफॉर्म-1 पर वीआईपी कक्ष के ठीक सामने ट्रेन का इंजन लगेगा. यात्रियों की सहूलियत और लोको पायलट की सुविधा के लिए इन्क्वायरी काउंटर के समीप पीलर नंबर-41 के पास स्टॉप बॉक्स बनाया जाएगा. इसके अलावा, यात्रियों को भ्रम से बचाने के लिए एक-दो दिनों के भीतर पूरे परिसर में नये डिस्प्ले बोर्ड लगा दिए जाएंगे, जिससे उन्हें कोच की स्थिति और ट्रेनों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी.
यात्रियों के लिए बदला रहेगा एंट्री गेट
निर्माण कार्य को देखते हुए यात्रियों के प्रवेश और निकास की पुरानी व्यवस्था में भी फेरबदल किया गया है. ब्लॉक अवधि के दौरान प्लेटफॉर्म-1 की ओर से यात्रियों की आवाजाही को सीमित किया जा सकता है. प्लानिंग के अनुसार, यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए अब प्लेटफॉर्म संख्या-7 और 8 की ओर से प्रवेश दिया जाएगा. समस्तीपुर डीआरएम के हालिया निरीक्षण के बाद यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूरा मैप तैयार किया गया है. प्रस्ताव के तहत नये साल में 101 दिनों का ब्लॉक लिया जाएगा.
डीसीआइ कार्यालय में चलेगा ऑपरेटिंग
दूसरी ओर पूरी ऑपरेटिंग व्यवस्था पार्सल के पास डीसीआइ कार्यालय में शिफ्ट होगा. जिसमें स्टेशन मास्टर के साथ सीएचआइ व आवश्यक विभाग संचालित होंगे, वहीं डीसीआइ ऑफिस नये बने कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग (सीटीबी) में शिफ्ट होगा. इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. कार्यालयों के शिफ्ट होने के साथ ही प्लेटफॉर्म-1 के पुराने ढांचे को ध्वस्त करने का काम शुरू हो जाएगा, ताकि विश्वस्तरीय स्टेशन भवन का निर्माण कार्य गति पकड़ सके. नए साल में जंक्शन पर आने वाले यात्रियों को थोड़ी असुविधा तो होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

