उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बाबा गणिनाथ गोविंद महाराज के 27वें वार्षिक पूजन महोत्सव के लिए रविवार को पोखरैरा स्थित मंदिर के प्रांगण में रामबाबू साह की अध्यक्षता में बैठक हुई, पूजा समिति के संचालक रेवा सरपंच जगदीश साह व टिंकू गुप्ता ने बताया कि पूजा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 22 अगस्त की रात बाबा गणिनाथ गोविंद महाराज का न्योतन व 23 अगस्त को पूजा व विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा. गर्मी को लेकर पंखा, कूलर सहित अन्य व्यवस्था की गयी है. पूजा में सीतामढ़ी, दरभंगा, बेतिया, मोतिहारी, रक्सौल, समस्तीपुर, वैशाली व मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों से भक्त बाबा के पूजन के लिये आते हैं. उन्होंने बताया कि भक्तों के लिये रात में ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है. यहां 100 वॉलंटियरों को भी तैनात किया जायेगा. बैठक में विजय कुमार साह, सोनू कुमार गुप्ता, रामनाथ साह, गौरीशंकर गुप्ता, राज मंगल साह, गणेश रंजन, देवेंद्र साह, हरेंद्र साह, महेश साह, फौजदार साह, सनोज कुमार, संजीव कुमार (उप मुखिया), आनंदी साह, राजीव कुमार, नागेंद्र साह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

