मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मतगणना को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. इसी क्रम में बुधवार को गन्नीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में मतगणना कर्मियों (काउंटिंग सहायक, ऑब्जर्वर, माइक्रो ऑब्जर्वर) कोप्रशिक्षण दिया गया.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कर्मियों को कहा, निष्पक्षता, पारदर्शिता और सटीकता ही हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने मतगणना को सबसे संवेदनशील चरण बताते हुए सभी से नियमों का पालन करने की बात कही.प्रशिक्षण और निरीक्षण के मुख्य बिंदु
कर्मियों को पोस्टल बैलेट, इवीएम मतों की गणना, मतों की वैधता और निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल पर तकनीकी और व्यावहारिक जानकारी दी गई.प्रशिक्षण के समापन के बाद, डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने बज्रगृह सह मतगणना केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया.
मतगणना केंद्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा लागू किया गया है. इसमें केंद्रीय सुरक्षा बल, जिला पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. पूरे परिसर की सीसीटीवी से सतत निगरानी होगी.मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी, विद्युत एवं आईटी व्यवस्था, पेयजल और चिकित्सा सुविधा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.
डीएम ने मौके पर मौजूद प्रत्याशी प्रतिनिधियों से बातचीत कर केंद्र की व्यवस्था पर उनके सुझाव लिए, जिस पर प्रतिनिधियों ने संतोष व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

