विवि की ओर से शीघ्र जारी किया जायेगा शेड्यूल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू की ओर से विभिन्न वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं इसी महीने ली जायेगी. गर्मी की छुट्टी के बीच परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी है. 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की शुक्रवार को अंतिम तिथि है. इसके बाद कॉलेजों को कहा गया है कि फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों का विवरण व शुल्क समय से विभाग में जमा करायें. इसके सत्यापन के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. परीक्षा का शेड्यूल भी शीघ्र जारी होगा. अगस्त में इसका परिणाम जारी करने की योजना है. वोकेशनल कोर्स का सत्र विलंब न हो इसको लेकर परीक्षाएं ससमय कराने की तैयारी है.
——————-फाइनल इयर के विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा विकल्प
मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की ओर से वोकेशनल कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. 20 जून तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिया जाना है. इसी बीच एमसीए, एमबीए कोर्स में अपीयरिंग विद्यार्थियों काे मौका नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर बीबीए व बीसीए के विद्यार्थियों ने विवि में इसकी शिकायत की है. कहा है कि इसी महीने उनकी परीक्षाएं हो जायेंगी. ऐसे में अगस्त तक उनका रिजल्ट जारी होगा. विद्यार्थियों ने कहा कि फाइनल इयर के विद्यार्थियों को भी इसमें मौका दिया जाना चाहिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है