22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में 11 किमी. सड़क निर्माण को लेकर टेंडर की तैयारी

Preparation of tender for road construction

फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र में धूल के गुबार से हो रही परेशानी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर एक बार फिर से कवायद तेज हो गयी है. बियाडा ने फेज-1 और फेज-2 के तहत करीब 11.2 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर निकालने की तैयारी शुरू कर दी है. इससे पहले भी तीन से चार किलोमीटर के क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया गया था, लेकिन औद्योगिक क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा (कुल क्षेत्रफल करीब 16 किमी.) अब भी खराब सड़कों और गड्ढों से जूझ रहा है. बियाडा प्रशासन की ओर से लक्ष्य रखा गया है कि इस बार नये साल में आने वाले मॉनसून से पहले सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए. इसका उद्देश्य उद्यमियों और औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को बरसात के दिनों में जलजमाव और जर्जर सड़क की समस्या से निजात दिलाना है. फिलहाल, औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों की खराब हालत के कारण उड़ने वाली धूल से काफी परेशानी बनी हुई है, जिससे औद्योगिक वातावरण और कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. सड़क निर्माण हो जाने के बाद औद्योगिक क्षेत्र में कच्चे माल की ढुलाई और तैयार उत्पादों के परिवहन में आ रही बाधाएं दूर होंगी, जिससे यहां के औद्योगिक उत्पादन और व्यापार को गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel